गोशालाओं के भष्टाचार पर सीवीओ भूदेव सिंह की सांसद मेनका गांधी ने खोली पोल, भौचक्के रह गए अफसर
सुल्तानपुर : विकास भवन की दिशा की बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के भ्रष्टाचार की पोल सांसद मेनका गांधी ने खोल दी। सीवीओ की संवेदनहीनता पर सांसद ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि गौशाला के प्रबंधन में आगे कमी मिली तो कार्रवाई के लिए आप तैयार रहिए। गौशाला में गोवंश के चारे के कुप्रबंधन पर सांसद मेनका गांधी काफी नाराज दिखीं। पशु प्रेमी सांसद के दिशा की बैठक में भड़कने पर विकास समेत सभी विभाग के अधिकारी भौचक्के रह गए। बैठक में शामिल सीवीओ भूदेव सिंह अपने कारनामों को लेकर काफी शर्मसार देखे गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट गौशाला संरक्षण में भी संवेदनहीनता और कर्तव्य हीनता का चेहरा सीवीओ भूदेव सिंह का उजागर हुआ है। पशुओं के चारे की धनराशि किसकी जेब गर्म कर रही हैं, इसका जवाब देने के बजाय सीवीओ दाएं बाएं झांकते नजर आए। लगातार बैठक की अनुपस्थिति भी सीवीओ की फटकार का कारण बनी रही।