आज केंद्रीय विद्यालय अमहट सुल्तानपुर में सड़क सुरक्षा माह का भव्य आयोजन
सुल्तानपुर। प्रदेश के समस्त जनपदों सहित जनपद सुल्तानपुर में बीते 5 जनवरी 2022 से एक माह चलने वाले सड़क सुरक्षा माह 2023 में जगह जगह पर जिलाधिकारी रवीश कुमार, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, व उप संभागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार तथा आर आई लक्ष्मीकांत, सीओ यातायात अब्दुल सलाम, व टीआई अनूप सिंह, तथा उनके सहयोगी शिवशंकर, परवेज, सत्य प्रकाश आदि के द्वारा जिले भर में तरह तरह के आयोजनों के माध्यम से लोगो जागरूक किए जाने का अथक प्रयास निरन्तर जारी है। इसी क्रम में आज 11 बजे से जिलाधिकारी रवीश कुमार पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, एआरटीओ नन्द कुमार, आरआई लक्ष्मीकांत तथा केंद्रीय विद्यालय अमहट के प्रधानाचार्य, समस्त अध्यापक व अध्यरत्न छात्र छात्राओं की मौजूदगी में भव्य सड़क सुरक्षा माह का आयोजन संपन्न होगा।