यूपी बोर्ड परीक्षा : हर पन्ने पर लिखना होगा अपना रोल नंबर
16 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को उत्तरपुस्तिका के प्रत्येक पन्ने पर अपनी हैंडराइटिंग में कॉपी का क्रमांक और अपना अनुक्रमांक (रोल नंबर) लिखना होगा।
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से 25 जनवरी को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। बोर्ड ने कॉपी बदलने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तीन साल पहले यह तरीका निकाला था।
तब से हर साल छात्र-छात्राओं के लिए कॉपी के हर पन्ने पर रोल नंबर लिखने के निर्देश हैं। परीक्षा के दौरान यदि किसी परीक्षार्थी की तबीयत खराब होती है तो कक्ष निरीक्षक तत्काल केन्द्र व्यवस्थापक को सूचित करेंगे तथा सम्बन्धित परीक्षार्थी को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल भेजवाने में सहयोग करेंगे।
परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा कक्ष में उपस्थित सभी परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं जमा कराने के बाद ही उन्हें बाहर निकलने की अनुमति दी जाए। कोई भी परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका परीक्षा केन्द्र के बाहर ले जाने अथवा फाड़ने जैसा कृत्य न करने पाए।