व्यापार कर अफसर शराब पीकर पहुँच गए डीएम के आवास, जबान लड़खड़ाई तो हो गया तबादला
हमीरपुर – उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शराब पीकर जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय पहुंचे राज्य कर अधिकारी के ब्लड व यूरिन की सैम्पल जिलाधिकारी के आदेश पर प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया गया है।
फिलहाल शासन ने डीएम की रिपोर्ट पर राज्य कर अधिकारी को मुख्यालय से समबद्ध कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक कल शाम वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर अधिकारी विकास कुमार मानव विभागीय कर करेत्तर की बैठक की तिथि लेने जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पहुंचे,बातचीत के दौरान राज्य कर अधिकारी की जुबान लड़खड़ाने लगी इस पर जिलाधिकारी का विश्वास और ही पक्का हो गया ।
जिलाधिकारी डा.चंद्रभूषण त्रिपाठी ने राज्य कर अधिकारी से कहा कि क्या वह शराब पिये है, इस पर राज्य कर अधिकारी बगले झांकने लगे। तभी डीएम ने एसडीएम सदर व स्थानीय पुलिस को बुलाकर राज्य कर अधिकारी को हिरासत में लेकर उनकी जांच कराने के लिये सदर अस्पताल भेजा।
अस्पताल में डाक्टर ने उनके ब्लड व यूरिन का सैम्पल लेकर जांच के लिये प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया है। वही जिलाधिकारी की शिकायत पर शासन ने कल ही देर रात राज्य कर अधिकारी को मुख्लालय लखनऊ से सम्बद्ध कर लिया है।
राज्य कर अधिकारी ने एक माह पहले ही यहां आकर कार्यभार संभाला है,यह मामला चर्चा का विषय बना हुुआ है।