विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में जनपद स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 समापन समारोह का देखा गया सजीव प्रसारण
*जनपद को आंवटित लक्ष्य रू. 750 करोड के सापेक्ष 259 निवेशकों द्वारा कुल रू. 2324.95 करोड़ के एम०ओ०यू० पर किया गया हस्ताक्षर।*
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु व व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर 12 फरवरी/उ०प्र० सरकार द्वारा 10 फरवरी, 2023 से 12.02.2023 तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसके क्रम में दिनांक 12 फरवरी, 2023 को जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट-2023 निवेश कुम्भ का महामहिम मा0 राष्ट्रपति महोदया के उद्धबोधन के साथ समापन कार्यक्रम विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में सजीव प्रसारण के साथ आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा0 विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, मा0 एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों/उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मा0 जनप्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ व मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के समापन के अवसर पर माननीया राष्ट्रपति महोदया के उद्बोधन का सजीव प्रसारण प्रेरणा सभागार, विकास भवन, सुलतानपुर में 04ः00 बजे दिखाया गया।
तत्पश्चात जनपद स्तर पर जिला उद्योग बन्धु की मासिक बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर चर्चा की गयी तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को ससमय प्रकरण के निस्तारण हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया। पी०एम०ई०जी०पी० एम०वाई०एस०वाई०, ओ०डी०ओ०पी० योजना की समीक्षा की गयी तथा मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार अन्तर्गत जनपद को आवंटित लक्ष्य को समय से प्राप्त करने हेतु अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा को डी०एल०आर०सी० की बैठक में बैको से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य की पूर्ति कराने हेतु निर्देशित किया गया।
विद्युत समस्या निस्तारण के सम्बन्ध में अध्यक्ष महोदय द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को निर्देशित किया कि समय से प्रकरण का निस्तारण करायें। फ्लैटेड फैक्ट्री के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मा० जनप्रतिनिधियों से शासन स्तर पर पैरवी कराने का अनुरोध किया गया। जनपद को आंवटित लक्ष्य रू. 750 करोड के सापेक्ष 259 निवेशकों द्वारा रू. 2324.95 करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एम०ओ०यू० हस्ताक्षर होने पर निवेशकों, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों/उद्यमियों को अध्यक्ष महोदय द्वारा धन्यवाद दिया गया। मंच का संचालन जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी को भी बुकें एवं ओ०डी०ओ०पी० मोमेन्टों देकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया।
उक्त बैठक में जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, सहायक उपायुक्त वाणिज्यकर अखिलेश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा अनुराग शंखवार एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा उद्यमी/निवेशक/औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।