मृतक अमित सोनकर मामले में धरने पर बैठे सैकड़ों लोग

सड़क जाम करने के मामले में पीड़ित पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सड़क जाम करने के

17 नामजद तथा 200 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

राजेसुलतानपुर अंबेडकर नगर।

जनपद अंबेडकरनगर के राज्य सुल्तानपुर अंतर्गत बलरामपुर गांव में 25 फरवरी कि सुबह अमित सोनकर उम्र लगभग 30 वर्ष की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसके बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी बीच परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और मृतक की माता चीना सोनकर की तहरीर पर थाना राजेसुलतानपुर में मुकदमा नंबर 63 दर्ज कर लिया गया। तहरीर में रामवृक्ष कुमार व कुछ अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया।

राजेसुल्तानपुर पुलिस का आरोप

अगले दिन 26 फरवरी 2023 को उपनिरीक्षक सुदामा प्रसाद यादव कांस्टेबल रजनीश यादव कांस्टेबल रामअवतार यादव द्वारा थाना राजेसुलतानपुर में मुकदमा संख्या 64 धारा 147,341,352,353,504 दर्ज किया जाता है जिसमें 17 अज्ञात और 200 अज्ञात लोगों पर राधेश्याम पांडे द्वारा उसका ने पर 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कस्बा राजेसुलतानपुर चौराहा को जाम कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है ।

ग्रामीणों का आरोप

सड़क जाम करने के मामले में कुल 17 लोग और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे लोगों का आक्रोश उबल पड़ा और देखते ही देखते भारी भीड़ धरना स्थल पर पहुंचने लगी। मामले में राजेसुलतानपुर पुलिस ने 1राधेश्याम पांडे पुत्र अनिल कुमार
2 मुन्नू सोनकर पुत्र फुले सोनकर
3 राहुल सोनकर पुत्र शिव प्रसाद सोनकर
4 शिव प्रसाद सोनकर पुत्र बहादुर सोनकर 5
चीना पत्नी शिव प्रसाद सोनकर
6 चंदा पुत्री शिव प्रसाद सोनकर
7 वंदना पुत्री शिवप्रसाद सोनकर
8 चालू पुत्री शिव प्रसाद सोनकर
9 प्रमोद सोनकर पुत्र ठाकुरदीन सोनकर
10 ज्ञानी सोनकर पुत्र ठाकुर दीन सोनकर
11 भगवानी सोनकर
12 राधा पुत्री ठाकुर दीन सोनकर
13 गुलाब सोनकर पुत्र बहादुर सोनकर
14 जोराई पुत्र भगवान
15 पिंटू गुप्ता पुत्र राजा
16 जितेंद्र पुत्र बगेनदू
17 अजीत शर्मा टेंपो चालक
18 दो सौ व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया इससे आक्रोशित लोगों ने धरना प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ अपना विरोध जताया।

थानाध्यक्ष हटाओ के लगे नारे

मामले में बार-बार थानाध्यक्ष को हटाने, पीड़ित परिवार के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग दोहराई जाती रही।

क्यों हुआ धरना प्रदर्शन

मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने पर 27 फरवरी की सुबह राधेश्याम पांडे समेत पीड़ित परिवार के सदस्य काली पट्टी बांधकर सैकड़ों की तादात में थाना राजेसुलतानपुर के सामने स्थित वसुधा सिंह स्मारक स्थल पर इकट्ठा होना शुरू हो गया। महिलाओं ने भी सर पर काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन में शामिल हो गई।

पिता का आरोप

मामले में मृतक अमित सोनकर के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने उनके बेटे की हत्या की है पुलिस ने उन्हें 151 के तहत कार्रवाई करके उनका बचाव कर रही है।

यह बोले पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार
सैकड़ों की तादात में
धरने पर बैठे लोगों को समझाने बुझाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा देवेंद्र कुमार को भेजा गया उन्होंने लोगों से बातचीत की और यह आश्वासन दिलाया कि लोगों पर जो मुकदमे दर्ज है उसको वापस ले लिया जाएगा लेकिन वह धरने को समाप्त करवाने में सफल नहीं हो सके खबर लिखे जाने तक सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों द्वारा धरना दिया जा रहा है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

सुलतानपुर 23 अगस्त/वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत बैंक ऑफ़ बड़ौदा सुलतानपुर व वाराणसी कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय तक पहुंच बनाने हेतु जन सुरक्षा संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार श्री एम. नागराजू द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. देबदत्त चांद, महाप्रबंधक विमल कुमार नेगी, अंचल प्रमुख शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनन्द सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं बैंक ऑफ बड़ौदा समूह के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्वयं सहायता समूह के सदस्य आदि मौजूद रहे।  
          मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मुख्य अतिथि सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार का पुष्पगुच्छ व ओ.डी.ओ.पी. उत्पाद मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। पल्लवी नाट्य संस्थान के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
         तत्पश्चात कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि वित्त मंत्रालय के सचिव एम. नागराजू ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय समावेशन योजनाओं पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई और एपीवाई, पीएमजेडीवाई, खाता खोलने, नामांकन के महत्व, पुनः-केवाईसी और डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं तक निर्बाध पहुंच और धोखाधड़ी की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि जनधन खातों के अन्तर्गत बहुत बड़ी संख्या में अभी तक लोगों द्वारा ईकेवाईसी व नॉमिनी आदि का अंकन नहीं किया गया है। कार्यशाला के माध्यम से वित्तीय समावेशन का  जनजागरूकता  अभियान चलाकर आम जनमानस तक बैंकिंग सेवाओं की पहंुच बढ़ाना है तथा लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
        वित्त सचिव महोदय ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से अब तक देश की 60 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को कवर कर लिया गया है, अब तक 21 लाख  लोगों का प्रधानमंत्री जनधन खाता खुल चुका है, 23 लाख लोग पीएम जीवन सुरक्षा योजना, 40 लाख लोग प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं 8.5 लाख लोग अटल पेंशन योजना का लाभ ले रहे है।
        मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बैंकों के माध्यम से लोगों तक उपलब्ध कराया जाता है। यहां उपस्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा बैंकिंग सम्बन्धी समस्त सुविधाएं निचले स्तर तक लोगों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
        वित्तीय समावेशन कार्यशाला में बड़ी संख्या में समूह की महिलाओं व् बी.सी. सखियों ने भागीदारी की, मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पात्र लाभार्थियों- सीमा देवी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, किरन देवी, मुफीद अहमद, दीपक कुमार, अजीत कुमार मिश्रा को पीएमजेजेबीवाई योजनान्तर्गत 2-2 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह- प्रधान महिला जय बजरंगबली, शिव शक्ति, मॉ काली प्रेरणा को 6-6 लाख रुपए का चेक वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *