सुल्तानपुर उपजिलाधिकारी बल्दीराय की जांच में गायब मिले 16 शिक्षकों ने नौकरी बचाने को लिया निर्वाचन ड्यूटी का सहारा
सुल्तानपुर- मजिस्ट्रेट जांच में गायब मिले 16 शिक्षकों ने नौकरी बचाने को लिया निर्वाचन ड्यूटी का सहारा।बेसिक विद्यालयों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों के गायब होने के मामले ने बल्दीराय में तूल पकड़ लिया है। डीएम जसजीत कौर के आदेश पर बल्दीराय एसडीएम/मजिस्ट्रेट की तरफ से कराई गई जांच में जिन 16 गुरुजी को गायब पाया गया था और कार्रवाई की तलवार लटक गई थी। इन लोगों ने अपनी गर्दन बचाने के लिए निर्वाचन ड्यूटी का सहारा लिया है। डीएम ने वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के लिए क्रॉसिंग के आदेश दिए हैं।पूरा मामला बल्दीराय तहसील क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।