अमृत योजना में खोदी सड़कें बनी परेशानी का सबब
मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर अमृत योजना में खोदी सड़कें बनी परेशानी का सबब
अमृत योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन शहरवासियों के लिए बनी मुसीबत
सुल्तानपुर
शहर में अमृत योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गई है।
जनपद मुख्यालय पर अमृत योजना से लोगों के घरों तक पानी तो पहुंचा नहीं पर शहर की सुंदरता जरूर बिगड़ गई.शहर में खुदी सड़कें आमजन और वाहन चालकों को दर्द दे रही हैं। पाइपलाइन बिछाने के लिए जगह-जगह खोदी गई सड़कों की न तो मरम्मत हुई और न योजना शुरु हो पाई. जहां भी पाइप लाइन बिछाई गई वहां की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन काम होने के बाद इन सड़कों की मरम्मत की जहमत किसी ने नहीं उठाई. बारिश के दिनों में यह टूटी सड़क स्थानीय लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन जाती है. जिस पर चलना भी मुश्किल हो जाता है.बड़ा सवाल यह भी है आम जनता के लिए शुरु की जाने वाली इतनी बड़ी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है और लोगों की परेशानियां जस की तस बनी रहती हैं।ठेकेदार ने पाइप लाइन डालने के बाद सड़क को सही नहीं किया है। इससे जिन स्थानों पर पाइप लाइन पड़ी है वहां से गुजरना खतरे से कम नहीं है।