अनुराग बालिका इंटर कॉलेज नरायनपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई पटेल जयंती
अनुराग बालिका इंटर कॉलेज नरायनपुर में आज सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रधानाचर्या द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी।
मुख्य वक्ता के रूप में कालेज के प्रधानाचर्या ने सभी शिक्षको एवं छात्रों को सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का आव्हान किया और राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी शिक्षकों एवं छात्रों को एकता शपथ दिलवायी।
इस मौके पर सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पार्पण किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचर्या सहित सभी शिक्षक शिक्षिका शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।