सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी(प्रशासन) माला बाजपेयी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त, उ0प्र0 के पत्र सं0-457कं0से0/2020/कं0से0/2019 दिनांक 30 अक्टूबर, 2020 के अनुपालन में वाहन सेवा से सम्बन्धित डाक्यूमेन्ट अपलोड तथा स्लॉट अप्वाइंटमेन्ट की व्यवस्था लागू कर दी गयी है।