मिशन शक्ति आभियान के क्रम में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक

पुलिस अधीक्षक जनपद अंबेडकरनगर के निर्देशन में महिला सहायता प्रकोष्ठ (1090), महिला हेल्प डेस्क प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी द्वारा मिशन शक्ति आभियान के क्रम में जनपद के समस्त थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मियों के साथ महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन व हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों के साथ-साथ शिकायत प्रकोष्ठ से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।गोष्ठी के दौरान महिला हेल्प डेस्क कर्मियों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने हेतु तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों को SSO पोर्टल पर फीडिंग व POSH एक्ट के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा “वर्ड सोशल जस्टिस डे” के सम्बंध में बताया गया तथा लैंगिग हिंसा की पीड़िताओं को नि:शुल्क विधिक सहायता हेतु सूचनात्मक पोस्टर हेल्प डेस्क कार्यालय पर चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही महिला हेल्प डेस्क कर्मियों की समस्याओं को भी सुना गया व उनके निराकरण हेतु संबंधित को बताया गया। शिवांगी त्रिपाठी द्वारा कहा कि सुरक्षित और सशक्त महिला समृद्ध समाज का आधार है। हर नारी की सुरक्षा, गरिमा और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने का दायित्व हमारे ऊपर है।नारी सशक्तिकरण के प्रति हम लोग कटिबद्ध हैं। हमारी यह प्राथमिकता है कि जनपद में महिलाएं जागरूक होकर आगे आएं तभी समाज की कुरीतियों से निपटा जा सकता है।महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान व सुरक्षा के प्रति उनसे भय मुक्त रहते हुए अपने ऊपर होने वाले अपराध न छिपाने एवं परिवार तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन या हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने हेतु जागरूक करें।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *