प्रचंड गर्मी और लू के बीच होगा लोकसभा चुनाव ! वोटर्स को ‘हीट वेव’ से बचाने के लिए जारी हुई एडवाइजरी
भारतीय मौसम विभाग ने गर्मियों के इस सीजन में पिछले साल के मुकाबले इस बार तेज गर्मी पड़ने और लू चलने की आशंका जताई है। गर्मी का सीजन लंबा भी हो सकता है। देश में इसी दौरान 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव-2024 हैं। ऐसे में चुनावों के दौरान लोगों को तेज गर्मी से बचाने के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने तमाम राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यानी CEO को एडवाइजरी जारी की है।
*एडवाइजरी में क्या कहा गया है ?*
चुनाव आयोग ने बताया कि इस एडवाइजरी में तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के CEO को कहा गया है कि वह मतदान के दिन तमाम पोलिंग लोकेशन और पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं, पोलिंग पार्टी और पोलिंग एजेंटों को गर्मी से बचाने के पर्याप्त इंतजाम करें। निर्देशों में कहा गया है कि देश के तमाम पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर बनाए जाएंगे। कोई भी पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर से उपर वाली किसी मंजिल पर नहीं बनाया जाएगा। जिससे की सभी तरह के वोटर आसानी से पोलिंग स्टेशनों में जाकर वोट दे सकें। सभी पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं की तीन लाइनें बनाई जाएंगी। इनमें एक मेल, दूसरी फीमेल और तीसरी बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए होगी।जरूरत के मुताबिक हर दो महिला के बाद एक पुरुष वोटर वोट देने जा सकता है।