300 देकर RBI से चेंज करवा रहे थे दो हजार के नोट… पुलिस पहुंची तो भागे व्यापारी
कानपुर में महिलाओं को 2 हजार का नोट रिजर्व बैंक से चेंज कराने के लिए 300 रुपये दिए जा रहे थे. खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान व्यापारी भाग गए. वहीं पुलिस ने महिलाओं व अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
सूचना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस.
सूचना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो हजार के नोट रिजर्व बैंक से बदलवाने के लिए महिलाओं को 300-300 रुपये दिए जा रहे थे. इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो तुरंत छापेमारी की गई. इस दौरान व्यापारी तो भाग निकले, लेकिन महिलाओं व अन्य को पुलिस ने पकड़ लिया और कोतवाली ले गए. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
सरकार ने काली कमाई के चक्कर में 2000 के नोटों को रिजर्व बैंक में बदलवाने की बात कही थी. वहीं कानपुर में रिजर्व बैंक में नोट बदलने को लेकर अलग ही खेल चल रहा था