लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव, मतदान है जरूरी : डीएम निशा अनंत
जिलाधिकारी निशा अनंत ने अमेठी जनपद के मतदाताओ से अपील किया इस लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें जनपद मे मतदान से संबंधित कई स्लोगन भी जारी किए गए जैसे “लोकतंत्र की है यह मांग, सब मिलकर करें मतदान”
“ना छुट्टी मनाओ, ना घर पर आराम करो”
“20 मई को बूथ पर जाओ और मतदान करो”