मिशन शक्ति के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ
आज मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत श्रम विभाग सुल्तानपुर द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कल्याण हेतु संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना अंतर्गत श्रमिकों की कक्षा 10 व कक्षा 12 पास पुत्रियों को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर सुल्तानपुर में किया गया कार्यक्रम में माननीय विधायक सुल्तानपुर सूर्यभान सिंह द्वारा 10 श्रमिक पुत्रियों को साइकिल प्रदान किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक श्रम आयुक्त सुल्तानपुर नासिर खान द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री अलंकिता उपाध्याय द्वारा उपस्थित महिला श्रमिकों को उनके अधिकारों के विषय में जागरूक किया गया श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रकाश चंद द्वारा श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों के कल्याण हेतु संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनुराग त्रिपाठी द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के विषय में विस्तार से बताया गया इस अवसर पर कार्यालय के समस्त कर्मचारी तथा श्रमिक बंधु उपस्थित रहे