बिना मौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर
अचानक बदला मौसम का मिजाज, बारिश की बूंदों ने बढ़ाई किसानों की चिंता।
सोमवार की भोर अचानक मौसम में हुए इस बदलाव से पूर्व से ही आर्थिक संकट से जूझ किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी है। सुबह से अचानक शुरू हुई बारिश में धान की कटी फसल भीग कर बर्बाद हो रही है। बेमौसम हो रही बारिश से रवी फसलों की बुआई,खेतो की जोताई व अन्य खेती किसानी कार्य को प्रभावित कर दिया है।जिससे किसानो का चितिंत होना लाजिमी है।