सुल्तानपुर। बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए नगर पालिका ने अब मैरिज लॉन संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को नगर पालिका ने शहर के 29 मैरिज लॉन संचालकों को वैवाहिक आयोजनों के दौरान एनजीटी के निर्देशों का पालन करने के संबंध में नोटिस दिया। निर्देशों की अवहेलना पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुल्तानपुर। बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए नगर पालिका ने अब मैरिज लॉन संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को नगर पालिका ने शहर के 29 मैरिज लॉन संचालकों को वैवाहिक आयोजनों के दौरान एनजीटी के निर्देशों का पालन करने के संबंध में नोटिस दिया। निर्देशों की अवहेलना पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वैवाहिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर में अधिकांश मैरिज लॉन शादी-विवाह की तिथियों पर बुक हैं। वैवाहिक आयोजन पूरा होने के बाद कुछ मैरिज लॉन संचालकों की ओर से उपयोग किए हुए प्लेट, प्लास्टिक के बर्तन व गिलास समेत अन्य सामान सड़कों पर फेंक दिए जाते हैं। यही नहीं सड़कों पर मैरिज लॉन से फेंका गया कचरा रात में ही जला दिया जाता है।
इससे बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैलता है। एनजीटी की ओर से मैरिज लॉन संचालकों के लिए जारी निर्देशों का पालन कराने के लिए अब नगर पालिका ने कमर कस ली है। बृहस्पतिवार को नगर पालिका की टीम ने एनजीटी के निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में शहर के गभड़िया स्थित एक मैरिज लॉन संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना किया था।
शुक्रवार को नगर पालिका की ओर से शहर में संचालित अन्य 29 मैरिज लॉन संचालकों को भी एनजीटी के निर्देशों का पालन कराने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में चेतावनी भी दी गई है कि वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान यदि सड़क पर किसी तरह से भी उपयोग किया हुआ गिलास, प्लेट व अन्य सामान फेंका पाया गया तो संबंधित संचालक के विरुद्ध कार्रवाई होगी। इस संबंध में नगर पालिका के सफाई निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मैरिज लॉन संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। एनजीटी के निर्देशों की अवहेलना पर कार्रवाई की जाएगी।