जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा नवीन मंडी पहुंचकर किसानों से रूबरू हुए
मिशन विजय न्यूज अंबेडकरनगर 8 दिसंबर 2020। खरीफ विपणन वर्ष 2020 -21 में मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत जनपद में किसानों के धान क्रय में तेजी लाने और क्रय केंद्रों पर मूलभूत सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा द्वारा नवीन मंडी पहुंचकर किसानों से रूबरू हुए। नवीन मंडी अकबरपुर में मौके पर 7 क्रय केंद्र संचालित किए गए।जिलाधिकारी ने किसानों के धान क्रय में और तेजी लाने हेतु नवीन मंडी परिसर में 3 अतिरिक्त और केंद्र खोले जाने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर में समस्त केंद्रों पर धान तौल में तेजी देखने को मिली।जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के धान तौल प्रक्रिया में प्रथम प्रक्रिया सत्यापन का है अतः जिम्मेदार अधिकारी किसानों का सत्यापन अवश्य कराना सुनिश्चित करें ।उन्होंने यह भी कहा कि केवल मंडी परिसर में किसानों का धान सीधे खरीदा जाएगा यहां टोकन की आवश्यकता नहीं है ,टोकन प्रणाली जनपद के अन्य समस्त केंद्रों पर लागू रहेगी।जिलाधिकारी तौल प्रक्रिया के उपरांत किसानो के भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए वहां पर उपस्थित किसानों से जिलाधिकारी ने मिलकर जानकारी ली ,उपस्थित किसानों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि हमें धान बेचने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है कृषक खुश नजर आए। जिलाधिकारी द्वारा पीसीएफ के केंद्र नंबर 3 का जायजा लिया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित केंद्र प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आज किसान राम भवन का 45 कुंटल, परमानंद का 23 कुंटल, गिरीश चंद का 25 कुंटल तौल किया जा चुका है मौके पर विनोद का धान तौल किया जा रहा था और देवेंद्र नाथ तिवारी का 171 बोरी धान तौल की प्रक्रिया की जा रही थी। इस केंद्र पर दो विनोइंग फैन की उपलब्धता देखने को मिली। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा मंडी में संचालित पीसीएम के केंद्र नंबर 1 का जायजा लिया गया। केंद्र प्रभारी चंद्र प्रकाश तिवारी ने अवगत कराया कि आज हृदय राम का 40 कुंटल, तेज बहादुर का 49 कुंटल धान तौल किया जा चुका है मौके पर राम उजागर की तौल जारी था। विनोइंग फैन और पल्लेदार की पर्याप्त उपलब्धता देखी गई। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा मंडी में संचालित पीसीएफ के केंद्र नंबर 3 का जायजा लिया गया। केंद्र प्रभारी राम अनुज ने अवगत कराया कि आज सुरेंद्र बहादुर का 33 कुंटल ,शोभाराम का 58 कुंटल और राज बहादुर सिंह का 54 कुंटल तौल किया जा चुका है। अन्य उपस्थित किसानों की धान तौल की प्रक्रिया जारी पाई गई।एफसीआई द्वारा मंडी में संचालित केंद्र के जायजा में केंद्र प्रभारी सुजीत मौर्य ने बताया कि आज शिव पूजन का 12 कुंटल, निर्मला का 70 कुंटल ,रीता देवी का 60 कुंटल धान तौल किया जा चुका है वहीं इस केंद्र पर मौके पर ओमकार का धान तौल किया जा रहा था।मंडी परिसर में खाद एवं रसद विभाग द्वारा संचालित केंद्र पर विपणन सहायक प्रकाश सिंह ने बताया कि आज देवी प्रसाद सिंह का 72 कुंटल ,महेंद्र बहादुर सिंह का 52 कुंटल, विपिन सिंह का 60 कुंटल धान तौल किया जा चुका है। अन्य उपस्थित किसानों की तौल प्रक्रिया देखने को मिली।मार्केटिंग द्वारा मंडी में संचालित केंद्र पर उपस्थित केंद्र प्रभारी ने बताया कि आज मुन्नी लाल का 40 कुंटल, राम सहायक का 27 कुंतल ,राम जियावन का 23 कुंटल, रणजीत का 34 कुंटल धान तौल किया जा चुका है। मौके पर कृषक अतुल का धान तौल प्रक्रिया जारी पाया गया। मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, धान क्रय केंद्रों पर केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।