डीएम व एसपी ने भारत बन्द आवाह्न के दृष्टिगत शहर में भ्रमण कर वस्तुस्थिति का लिया जायजा।
सुलतानपुर 08 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने मंगलवार को भारत बन्द आवाह्न के दृष्टिगत जनपद में जिला चिकित्सालय से सब्जी मण्डी, अमहट चैराहा, नवीन सब्जी मण्डी अमहट, पयागीपुर चैराहा, दरियापुर चैराहा, बाधमण्डी, शाहगंज चैराहा, तिकोनिया पार्क से बाधामण्डी होते हुए राहुल चैराहा, सिरवारा रोड, बस स्टेशन आदि स्थान पर फ्लैग मार्च कर जनपद में कानून एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत बन्द के दृष्टिगत जनपदवासियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, जनपद में यातायात बाधित न हो तथा जनपद में प्रवेश और निकासी के स्थानों पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि भारत बन्द के आवाह्न पर जनपद में जबरन किसी का व्यापारिक प्रतिष्ठान को कोई भी बन्द न कराये। यह भी सुनिश्चित किया गया कि जनपद में आम जनमानस सामान्य कार्य करते रहे। साथ ही साथ कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु जागरूक कर लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने हेतु जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि भारत बन्द आवाह्न के अन्तर्गत जनपद में किसी को बेवजह परेशान न किया जाय। जनपद के महत्वपूर्ण स्थानों/चैराहों पर पुलिस बल तैनात है। आवांछित व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग कर पूछ-ताछ की जा रही है। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से कार्यवाही की जा रही है।