स्वतंत्र जनताराज पार्टी के मंडल अध्यक्ष शिव प्रकाश कोरी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत इलाके में न्यूज तारुन अयोध्या
राम जनम यादव
तारुन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कनकपुर झगरौली निवासी स्वतंत्र जनता राज पार्टी के मंडल अध्यक्ष शिव प्रकाश कोरी 40 बर्ष की बुधवार को करीब 8 बजे रात को रामपुर भगन से घर जाते समय कनकपुर तिराहे के पूर्वी छोर पर किसी वाहन से टकराने से दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि उनकी बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी होते ही एम्बुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल इलाज को ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।अस्पताल प्रशासन ने उनकी लाश मर्चरी में रखवा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके सिर में गम्भीर चोटे लगी थी।आशंका जताई जा रही है कि उनकी बाइक किसी अन्य वाहन के पिछले हिस्से में घुस गई थी।जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। उनकी लगन व मेहनत को देखकर पार्टी ने उन्हें पूरे जिले में जिला पंचायत प्रत्त्याशियो का चयन कर चुनाव मैदान में उतारने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उनकी मौत की खबर से क्षेत्र में शोक व्यपाप्त है।