प्रयागराज के दो अस्पतालों ने आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करके लिया भुगतान,एफआईआर व जुर्माना
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में गड़बड़ी करना दो अस्पतालों को भारी पड़ गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निर्देश पर हुई जांच में पाई गई गड़बड़ी के आधार पर दोनों चिकित्सालयों को सीज कर दिया गया है और उन पर एक करोड़, 66 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए फर्जीवाड़े के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दोनों निजी अस्पतालों के खिलाफ हुई कार्रवाई से नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया।
सीएमओ डॉ. प्रभाकर राय ने बताया कि नीमसराय, मुंडेरा स्थित दयाल नर्सिंग होम एवं पोंगाहट पुल विसनापुरी कॉलोनी लेन नंबर दो पर स्थित ईसा हॉस्पिटल ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत धोखाधड़ी करके मरीजों का उपचार एवं ऑपरेशन दिखाकर कूटरचित अभिलेखों के आधार पर भुगतान ले लिया। शिकायत मिलने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा स्टेट हेल्थ एजेंसी को जांच सौंपी गई।
इसके बाद स्टेट एंटी फ्रॉड यूनिट, स्टेट हेल्थ एजेंसीज लखनऊ तथा सीएमओ कार्यालय के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा मामले की जांच की गई, जिसमें घोर वित्तीय अनियमितता पाई गई। जनआरोग्य योजना में धोखाधड़ी करके भुगतान प्राप्त करने की पुष्टि होने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी ने दोनों अस्पतालो पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके बाद संयुक्त निदेशक आयुष्मान भारत योजना उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में गठित जांच समिति ने दोनों अस्पतालों को सीज कर दिया। इसके साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दयाल नर्सिंग होम पर 89 लाख, 36 हजार, 200 रुपये और ईसा हॉस्पिटल पर 11 लाख, 30 हजार, 400 रुपये का जुर्माना लगाया है।
सीएमओ ने बताया कि इस संबंध में जिला प्रशासन के साथ शासन को भी जानकारी दे दी गई है। अगर कोई भी योजना के तहत अनुबंधित अस्पताल इस तरह की गड़बड़ी करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।