बुलेट चलाने वाले हो जाय सावधान न करें ये काम,नहीं तो पुलिस काट देगी चालान :-सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक ड्रा अरविंद चतुर्वेदी
अगर आपके पास भी बुलेट गाड़ी है और आपने भी इसमें तेज आवाज वाला साइलेंसर (एग्जॉस्ट) लगा रखा है, तो समझ लीजिए आप सुल्तानपुर पुलिस के रडार पर है
पुलिस अधीक्षक के निर्दशानुसार अब
जनपद पुलिस यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ साथ ध्वनि प्रदूषण पर काबू पाने के लिए एक अहम पहल शुरू की है, जिसमें उन बाइकों के चालान काटे जा सकते हैं, जिनमें लोगों ने कंपनी के बाहर से एग्जॉस्ट लगाए हैं. जो कि नॉइस पॉल्यूशन (ध्वनि प्रदूषण) फैला रहे हैं.
एग्जॉस्ट लगाने वाले के चालान होगा ताकि बाइक के मालिक दोबारा उसका इस्तेमाल न कर सके. इसके अलावा पुलिस की उन गाड़ियों पर भी नजर है जो तेज आवाज करने वाले हॉर्न और प्रेशर हॉर्न लगा कर घूम रहे है और नॉइस लेवल तय सीमा को तोड़ने वाले हॉर्न इल्लीगल हैं और जिन गाड़ियों में इनका इस्तेमाल हो रहा है, उनके खिलाफ ध्वनि प्रदूषण फैलाने को लेकर केस दर्ज हो सकता है.