त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अधिकारीगण अपने कर्तव्यों का करें निर्वहन जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता

सुलतानपुर 24 फरवरी/राज्य निर्वाचन आयोग,उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय) रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न तैयारियों, कार्यों एवं व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण किये जाने तथा तत्सम्बन्धी प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार की सांयकाल आयोजित की गयी, जिसमें डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी ड्यूटी पर लगाये गये सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी से विभिन्न बिन्दुओं पर गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन की गरिमा को बरकरार रखते हुए लगाये गये सभी प्रभारी अधिकारी अपने कार्यों/व्यवस्थाओं को ससमय सम्पादित करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान सम्बन्धित समस्त सामग्री की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने पोलिंग पार्टी रवानगी हेतु वाहनों एवं कार्मिकों हेतु छोटे वाहनों की व्यवस्था कर ली जाय। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों के साथ समस्त केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा एवं वेबकास्टिंग अवश्य करायी जाय। उन्होंने कहा कि स्टेशनरी मतपत्र, प्रपत्र आदि तैयारी पूर्व में कर ली जाय। समस्त तहसीलों के कंट्रोल रूम स्थापित रहेगा। पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तहसील स्तर से तत्काल कराना सुनिश्चित किया जायेगा। समस्त बूथों पर मूलभूत सुविधा प्राथमिकता के साथ तय करना होगा। भोजन एवं जलपान की व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाय। समस्त बूथों पर कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुपालन में मतदान सम्पन्न कराना होगा। उक्त बातें जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक के दौरान लगाये गये प्रभारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, उप जिलाधिकारी लम्भुआ राम अवतार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *