जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर 22 सितम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत प्रगति विवरण, वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 का व्यय विवरण, पी0आई0जी0एफ0 मद से सामुदायिक शौंचालयों के निर्माण हेतु प्रेषित धनराशि का उपभोग के उपरान्त अवशेष धनराशि का ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबन्धन के गतिविधियों के व्यय पर चर्चा, सौ दिवसीय‘‘ स्थायित्व एवं सुजलम अभियान के क्रियान्वयन पर चर्चा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत सेवा प्रदाता एजेन्सी एवं जिला स्वच्छता समिति के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों का अनुबन्ध एवं नवीनीकरण किये जाने पर चर्चा, वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार वर्ष 2021-22 में चयनित राजस्व ग्रामों को ओ0डी0एफ0 प्लस घोषित किये जाने पर चर्चा, कार्यालय मेन्टेनेन्स व अन्य प्रशासनिक कार्य आदि बिन्दुओं पर विस्तृत परिचर्चा की गयी। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) योजनान्तर्गत फेज-2 में व्यक्तिगत शौंचालय निर्माण हेतु शासन के प्राप्त लक्ष्य 13788 के सापेक्ष 1343 शौंचालय निर्माण की प्रथम किश्त (मु0 6000 रू0 की दर से) धनराशि ग्राम पंचायतों के ग्रामनिधि खाता-6 में तथा 7128 शौंचालय निर्माण की प्रथम किश्त (मु0 6000 रू0 की दर से) पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में हस्तान्तरित कर दिया गया, जिसके सापेक्ष शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए 1016 शौचालयों की जियोटैगिंग भारत सरकार की वेबसाइट पर करा दिया गया है। अवशेष 5117 लाभार्थियों को प्रोत्साहन धनराशि पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। किसी भी प्रकार अपात्र लाभार्थी को शौचालय प्रोत्साहन धनराशि नहीं उपलब्ध करायी गयी है।
बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी ने डीएम को अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष के अन्त में समस्त बची धनराशि मु0 1203.02 लाख रू0 निदेशालय को वापस करते हुए समस्त खाते को बन्द करा दिया गया। उन्होंने बताया कि पी0आई0जी0एफ0 मद से सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु प्रेषित धनराशि के उपभोग के उपरान्त अवशेष धराशि का ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबन्धन की गतिविधियों पर व्यय किया जा सकता है। इसी प्रकार बैठक में अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0 विकास अभिकरण, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *