डीएम व सीडीओ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरी तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय वहिरंग, वि0ख0 जयसिंहपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
सुलतानपुर 23 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरी व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय वहिरंग, विकास खण्ड जयसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें सभी चिकित्सक/कर्मचारी उपस्थित पाये गये तथा सभी स्वास्थ्य सुविधाएं स्वास्थ्य केन्द्र पर संचालित पायी गयी।
तत्पश्चात उसी कैम्पस में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक/कर्मचारी सभी उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय की व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा चिकित्सकों की सराहना की।
जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाओं की उपलब्धता, नियमित रूप से साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों/चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का उपचार ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाय तथा नियमित साफ-सफाई, कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का पालन किया जाय।