कोषागार में शुल्क जमा कर एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होने हेतु करें आवेदन
राजकीय बालिका इण्टर कालेज, गौरीगंज की प्रधानाचार्या ने बताया कि एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा-2022 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया है कि जो छात्र/छात्रा कक्षा-8 की परीक्षा में संस्थागत/व्यक्तिगत रूप में सम्मिलित हो रहा है तथा छात्र-छात्रा की आयु 30 जून 2022 को 15 वर्ष से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि प्रति परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क रूपये 35/मात्र की दर से निम्न हेड (0202-शिक्षा खेल कला एवं संस्कृत, 01-सामान्य शिक्षा, 102-माध्यमिक शिक्षा, 03-विभागीय परीक्षाओं का शुल्क) में जमा कर मूल चालान की प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। इस सम्बन्ध में उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र एवं शुल्क कोषागार में ट्रेजरी चालान द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि 28 फरवरी 2022 तथा पूर्ण आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि 30 मार्च 2022 है। उपरोक्त निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जायेगा।