स्पेक्ट्रम ग्रुप में छात्र-छात्राओं को टेबलेट बंटे, खिले चेहरे
कूरेभार, सुल्तानपुर के ग्राम जमौली में आज स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में उत्तर प्रदेश में अध्यनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्पेक्ट्रम ग्रुप के द्वारा संचालित स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज और आर.के.डी. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनश्याम वर्मा तथा स्पेक्ट्रम ग्रुप के संस्थापक राम किशोर पांडेय उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने हाथों से टेबलेट वितरण किए इस अवसर पर स्पेक्ट्रम ग्रुप के एच.आर. मैनेजर अनूप कुमार मिश्रा, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीलकंठ मणि पुजारी, निदेशक डॉ आशीष दीक्षित, आई.टी.आई. कॉलेज के प्रधानाचार्य रवींद्र तिवारी सहित समस्त शिक्षक और स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में टैबलेट मिलते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे। स्पेक्ट्रम ग्रुप के चेयरमैन आनंद सावरण ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु मोबाइल एवम टैबलेट वितरण कर करियर के उत्थान एवम रोजगारपरक बनाने के लिए टैबलेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।