अब सरकारी दफ्तरों से सेवानिवृत्त कर्मियों को तत्काल हटाने के आदेश, डीएम ने सभी अधिकारियों को भेजा पत्र
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोबारा सूबे की कमान संभालने के बाद जनहित में ताबड़तोड़ फैसलें लिए हैं। इसी क्रम में सीएम योगी द्वारा बैठक में रिटायर्ड कर्मियों के भ्रष्ट आचरण नाराजगी जताने पर तत्काल रूप से रिटायर्ड और निजी व्यक्तियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। इस संदर्भ में डीएम कार्यालय की ओर से सभी एडीएम, एसडीएम व प्रभारी अधिकारी को भेजा पत्र भेज दिया गया है।
कानुपर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे रिटायर्ड और निजी व्यक्ति हटाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रिटायर्ड कर्मियों के भ्रष्ट आचरण को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में नाराजगी जताने के बाद कलेक्ट्रेट और सभी तहसीलों में तत्काल रिटायर्ड और निजी व्यक्तियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है।
जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से एडीएम सिटी अतुल कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी कार्यालय या न्यायालय में कोई भी सेवानिवृत्त कर्मचारी या निजी व्यक्ति शासकीय कार्य के लिए न लगाया जाए। अगर कोई ऐसा व्यक्ति लगा हुआ है तो उसे तत्काल हटा दिया जाए। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वह ऐसे सभी लोगों को हटाकर डीएम कार्यालय को अवगत कराएं। दरअसल, वीसी में मुख्यमंत्री ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष के पीए के घर से करोड़ों रुपये बरामद होने का उदाहरण देते हुए रिटायर्ड लोगों की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। इसी के बाद अब प्रशासन ने ऐसे लोगों को हटाने के आदेश जारी किए है।