सुल्तानपुर जनपद के माध्यमिक शिक्षा परिषद से सरकारी व गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा ई-मेल आईडी, वेबसाइट बनाने में शिथिलता बरती जा रही जिला विद्यालय निरीक्षक बी पी सिंह ने दी चेतावनी
माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों, छात्रों की ई-मेल आईडी तथा विद्यालय की वेबसाइट बनाने के निर्देश जारी किए
सौ दिवसों की कार्ययोजना के तहत छात्रों की ई-मेल आईडी और विद्यालय की वेबसाइट बनाने में रुचि नहीं ली जा रही। जबकि 15 मई तक ही आईडी और वेबसाइट बनाने के निर्देश दिए गए थे। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को चेतावनी जारी की है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों, छात्रों की ई-मेल आईडी तथा विद्यालय की वेबसाइट बनाने के निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन सौ दिवसों की कार्ययोजना में शामिल इस कार्य में प्रधानाचार्यों द्वारा कोई रुचि नहीं ले जा रही। जनपद में बहुत कम विद्यालय ही इस कार्य को कर पाए हैं। जबकि अन्य द्वारा लापरवाही की जा रही है। उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार उक्त कार्य की समीक्षा की जा रही है। प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई है।