आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर सुल्तानपुर शहर में अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों पर निकाली गई जिसमें प्रमुख रूप से सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय व महिला थानाध्यक्ष व नगर के सभी चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों तिरंगा यात्रा में शामिल रहे जब पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवान तिरंगा हाथ लेकर विभिन्न मार्गों से गुजरे तो लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी ने तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों से संवाद भी किया।
रैली में देशभक्ति गीतों को बजाते हुए पुलिस वाहनों को गुब्बारे,तिरंगा झंडा लगाकर सजाया गया। इस मौके पर शहर के सभी चौकी के प्रभारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।