पंचायत भवन का सुंदरीकरण न होने का प्रधान ने किया खुलासा
आलापुर अम्बेडकरनगर / विकास खंड रामनगर के अंतर्गत ग्रामसभा सैदपुर रसीद के ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन के सुंदरीकरण, रिपेयर आदि के बारे में महत्वपूर्ण खुलासा करते हुए बताया कि विपक्षी प्रमोद कुमार यादव के द्वारा अनेकानेक आपत्ति लगा दी गई है कि तालाब की जमीन में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है इसलिए ग्राम सचिव, एडीओ पंचायत ने मना कर दिया इस पर कोई बजट नहीं पास किया जाएगा आखिर जब पंचायत भवन निर्माण हो रहा था तो उस पर आपत्ति क्यों नहीं लगाई गई अगर नाजायज रुपया बताया जा रहा है नहीं लगाया जाएगा तो इसके पहले जो लगा सरकार का रुपया व्यर्थ ही लगाया गया । आखिर इसकी भरपाई अधिकारी कर्मचारी से होगा या फिर पंचायत भवन की सुविधा ग्रामीणों को वहीं से उपलब्ध कराया जाएगा यह तो सोचने वाली विषय है। पंचायत भवन की सुविधा जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों को दिला पाएंगे या नहीं ।
_मीडिया की पड़ताल जारी रहेगी इस पंचायत भवन को लेकर होंगे अभी और बड़े बड़े खुलासे_।