अयोध्या धाम जाने वालों के लिए अच्छी खबर है 1 फ़रवरी से लागू होंगी ये सुबिधा

अब अयोध्या धाम जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. 1 फरवरी से अयोध्या जाने वालों को नई सौगात मिलने वाली है. मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन की तरफ से अयोध्या के लिए 8 नई उड़ाने चलाने का फैसला लिया गया है. यह उड़ानें दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर समेत कई रूट्स पर संचालित होंगी. तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
इस समय अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से अबतक अयोध्या में करीब 19 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान राम के दर्शन किए हैं. 23 जनवरी से आम जनता के लिए मंदिर के पट खुले थे. जानकारी के अनुसार रोजाना दो लाख से अधिक रामभक्त श्रीरामलला के दरबार में सुगमता पूर्वक पहुंचकर दर्शन-पूजन कर रहे हैं.
किन रूट्स पर होगा फ्लाइट का संचालन?
फ्लाइट संचालन की बात की जाए तो सिविल एविएशन ने बैंगलोर, मुंबई, दरभंगा, पटना, जयपुर, अहमदाबाद, चेन्नई और दिल्ली समेत कई रूट्स पर उड़ान शुरू करने का फैसला लिया गया है.

दिल्ली से अयोध्या का कितना है किराया?

प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में दर्शन करने वालों की लंबी कतार लग गई है. अगर दिल्ली से अयोध्या के किराए की बात की जाए तो फरवरी महीने में यह किराया 3500 से 3800 के बीच में है. आप IRCTC की वेबसाइट के जरिए आसानी से टिकट बुकिंग कर सकते हैं.

350 करोड़ की लागत से बना हवाई अड्डा

उड़ान सेवाओं का उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया जाएगा. अयोध्या धाम में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 350 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

हर दिन कितने लोगों ने किए दर्शन?

अगर दर्शन करने वालों की संख्या की बात की जाए तो 23 जनवरी को 5 लाख श्रद्धालुओं, 24 जनवरी को 2.5 लाख श्रद्धालु, 25 जनवरी को 2 लाख श्रद्धालु, 26 जनवरी को 3.5 लाख श्रद्धालु, 27 जनवरी को 2.5 लाख श्रद्धालु और 28 जनवरी को 3.25 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं.

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *