विकास खण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी/रवी कृषि निवेश मेला का आयोजन 26 से 30 दिसम्बर तक
विकास खण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी/रवी कृषि निवेश मेला का आयोजन 26 से 30 दिसम्बर तक। सुलतानपुर 22 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि कृषि निदेशक, उ0प्र0 कृषि भवन लखनऊ द्वारा जारी कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम की कार्य योजना वर्ष 2020-21 में विकास खण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी/रवी कृषि निवेश मेला का आयोजन कार्यक्रम तथा सब मिशन आन एग्रीकल्चर योजना की जारी संशोधित कार्य योजना में विकास खण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी आयोजित कराने का लक्ष्य प्राप्त है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं कादीपुर को निर्देशित किया है कि विकास खण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी/कृषि निवेश मेला का आयोजन 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक निर्धारित तिथियों में कराये जाने हेतु अपने विकास खण्ड के समस्त ग्रामों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक किसानों की सहभागिता सुनिश्चित करें तथा विकास खण्ड के चयनित ग्राम में मेले का आयोजन सुव्यवस्थित ढंग से करायें, ताकि अधिक से अधिक किसान कृषि की नई नवीनतम तकनीकी जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सकें। उन्होंने निर्देशित किया है कि मेले के सफल आयोजन हेतु खण्ड विकास अधिकारी एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं कादीपुर तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम में कृषि, एग्रो, सहकारिता, उद्यान, पशु पालन, डेयरी, मत्स्य, गन्ना, विद्युत, नलकूप, सिंचाई, लघु सिंचाई आदि अपने विभाग का स्टाल लगायेंगे तथा उनके विभाग के विशेषज्ञ कृषि गोष्ठी/कृषि निवेश मेला में उपस्थित रहकर अपने विभागों में संचालित योजनाओं एवं किसानों की देय सुविधाओं की नवीनतम तकनीकी की जानकारी प्रदान करेंगे, साथ ही साथ किसानों द्वारा उठाये गये प्रश्नों/समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने जिला अग्रणी प्रबन्धक को निर्देशित किया है कि सभी बैंकर्स को निर्देशित करें कि वे भी कैम्प लगाकर किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उक्त कृषि निवेश मेला में समस्त निजी उर्वरक, बीज एवं कृषि रक्षा रसायन कम्पनियों के स्टाल लगाने हेतु जिला कृषि रक्षा अधिकारी व जिला कृषि अधिकारी पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड स्तरीय रवी गोष्ठी/कृषि निवेश मेले का शुभारम्भ मा0 जन प्रतिनिधिगण से अनिवार्य रूप से कराया जाये। कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाय।