*पर्यावरण शुद्ध रखने हेतु हम सबको वृक्ष लगाना अति आवश्यक – रंजीत रावत*
बल्दीराय सुलतानपुर 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ऐसे में आज बल्दीराय तहसील क्षेत्र में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर दर्जनों विद्युत विभाग के कर्मचारी अपने अफसरों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के दौरान बिजली विभाग के कई अफसर मौजूद रहे। वही बिजली विभाग के बल्दीराय जैन आनंद भारती ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें और आपको विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं जो कि हमें और आप शुद्ध वातावरण मिल सके।तो वही एसएसओ रंजीत रावत ने भी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस पर्यावरण दिवस को हमें एक त्योहार के रूप में मनाना चाहिए जिस तरह पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी चल रही है उस तरह से अगर हम और आप मिलकर एक एक वृक्ष लगाएं तो शायद हमें और आपको ऑक्सीजन की कमी कभी महसूस नहीं होगी। इस मौके पर एसडीओ रामसेवक गुप्ता,बाबू रामफेर दीक्षित ,कंप्यूटर ऑपरेटर, अमित मिश्रा, चंद्रशेखर यादव, अवनीश कुमार शानीष कुमार कौशल ,राहुल कुमार शुक्ला, दीपू शुक्ला ,जगदीश मौर्या समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।