उत्तर प्रदेश शासन विधायी एवं न्याय ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री बृजेश पाठक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा पहुंचकर स्वास्थ सुविधाओं एवं वहां होने वाले सेवा कार्य, वैक्सीनेशन, वृक्षारोपण का किया निरीक्षण
अंबेडकरनगर 16 जून 2021। माननीय मंत्री बृजेश पाठक विधायी एवं न्याय ग्रामीण अभियंत्रण उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा पहुंचकर स्वास्थ सुविधाओं एवं वहां होने वाले सेवा कार्य, वैक्सीनेशन, वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में हो रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया। इस दौरान वहां पर उपस्थित चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि 18 प्लस के कुल 205 तथा 45 प्लस के कुल 36 लोगों का टीका लगाया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सभी व्यवस्थाएं सामान्य पाई गई। माननीय मंत्री जी द्वारा एमसीएच टांडा का भी जायजा लिया गया।माननीय मंत्री जी ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। इसके उपरांत माननीय मंत्री बृजेश पाठक, माननीय विधायक संजू देवी, जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी टांडा, उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक तथा अन्य सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।