जिलाधिकारी रवीश गुप्त ने प्रस्तावित’राकेश स्मृति पुस्तकालय’ के उद्घाटन एवं सम्मान समारोह में सम्मिलित होने का भरोसा दिया है
जिलाधिकारी रवीश गुप्त ने प्रस्तावित ‘राकेश स्मृति पुस्तकालय ‘ के उद्घाटन एवं सम्मान समारोह में सम्मिलित होने का भरोसा दिया है। पुस्कालय वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव तिवारी के नगर स्थित निवास परिसर 534, सिविल लाइंस, सुल्तानपुर में प्रारम्भ किया जा रहा है। कार्य प्रगति पर है। श्री तिवारी ने बताया कि उद्घाटन तिथि की शीघ्र सूचना दी जायेगी
जिलाधिकारी महोदय का ध्यान मतदाता सूची की अनेक अशुद्धताओं की ओर भी आकृष्ट किया। इस क्रम में प्रमाण भी प्रस्तुत किये। उन्होंने त्रुटियों के निवारण की दिशा में तुरंत ही कार्यवाही प्रारंभ करा दी।
कोरोना के संकट से निपटने के लिए जिले में जिलाधिकारी जी के नेतृत्व में लगातार कोशिशें जारी हैं। उन्होंने एक बार फिर नागरिकों से पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है। इस अवसर पर ‘ललिता तिवारी स्मृति न्यास ‘ की ओर से सैनिटाइजर मशीन सेट ,अन्य बचाव सामग्री और आठ भाग में शासन संग्रह पुस्तकें भेंट की गईं।