21 जून को सप्तम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कोविड-19 के गाइड लाइन एवं कामन योगा प्रोटोकाल का पालन करते हुए घर पर ही जन सामान्य करें योग
सुलतानपुर 17 जून/शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सुलतानपुर/अमेठी डाॅ0 मो0 इरशाद ने अवगत कराया कि कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून, 2021 को सप्तम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घर-घर मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। योग दिवस कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए अपने घरो पर योगा करने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, सुलतानपुर/अमेठी ने शासन के आदेश पर चिकित्सालयों में योग वेलनेस सेन्टरों पर तथा घर-घर योग दिवस में भाग लेने के लिये निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि 21 जनू, 2021 को प्रातः 07 बजे से 45 मिनट तक कामन योगा प्रोटोकाल का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया है कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सुलतानपुर/अमेठी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों/कर्मचारियों/योग प्रशिक्षकों/योग सहायको को निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 के गाइडलाइन एवं कामन योगा प्रोटोकाल का पालन करते हुए जन सामान्य को योग दिवस 21 जून, 2021 को घर पर ही भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करें। बेहर स्वास्थ्य के लिये नियमित योग करें।