प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग न कराने वालों का रुकेगा वेतन
सुल्तानपुर। मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लॉकडाउन अवधि के राशन वितरण व कन्वर्जन कॉस्ट के डीबीटी की फीडिंग प्रेरणा पोर्टल पर काफी धीमी है। इसको लेकर राज्य परियोजना निदेशक ने नाराजगी व्यक्त की है।
बीएसए ने प्रधानाध्यापकों व खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी कर 20 जून तक शत-प्रतिशत डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है। डाटा अपलोड न करने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन अवरुद्ध करने की चेतावनी दी है।
कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन अवधि में बच्चों का आवागमन स्कूल में बंद था। इसके लिए राशन व कन्वर्जन कॉस्ट बच्चों व उनके अभिभावकों को दिए जाने का निर्देश शासन ने दिया था। साथ ही लाभार्थियों का पंजीकरण प्रेरणा पोर्टल पर कराते हुए डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया था।
इस काम में प्रधानाध्यापकों की ओर से शिथिलता बरती गई। मध्याह्न भोजन के राशन व कन्वर्जन कॉस्ट उपलब्ध कराने के बावजूद वितरण पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है। ऑनलाइन समीक्षा बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा व निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की ओर से प्रेरणा पोर्टल पर अपलोडिंग की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई गई। साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि 20 जून तक प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग का शत-प्रतिशत काम हो जाना चाहिए।
बीएसए सुल्तानपुर दीवान सिंह यादव ने बताया कि जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की ओर से प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने व शत-प्रतिशत लाभार्थियों का डाटा अपलोड कराने में शिथिलता बरती जा रही है, उनकी सूचना खंड शिक्षाधिकारियों से मंगाई गई है। दिए गए समय के अंदर डाटा अपलोड न करने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।