प्रतापगढ़। एबीपी संस्थान ने पेश की मिसाल
प्रतापगढ़। एबीपी संस्थान ने पेश की मिसाल, पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी रेणुका को आर्थिक मदद की पहली किस्त में भेजा 3 लाख 40 हजार 5 सौ का चेक। सम्पादक रोहित सांवल की पहल पर प्रयागराज मंडल प्रभारी मोहम्मद मोइन ने सुलभ के घर जाकर सौंपे दो चेक साथ मे रहे प्रगति मंजूषा के सम्पादक रतन दीक्षित अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन। सम्पादक ने रेणुका से फोन पर की बात और किया हर सम्भव मदद का वायदा। मोहम्मद मोइन ने बताया अगली क़िस्त दो सप्ताह के भीतर आने की संभावना, डीएम से मिलकर पत्नी को नौकरी, सरकारी आर्थिक मदद, आवास और बच्चों की पढ़ाई की प्रगति की ली जानकारी, जांच की प्रगति के बारे में प्रभारी एसपी सुरेंद्र द्विवेदी से ली जानकारी।