टिड्डी दल को देखते ही ग्रामवासी ढोल, नगाड़ा आदि बजाते हुए शोर मचायें, ताकि उनकी फसलों का नुकसान न हो-जिलाधिकारी सी०इंदुमती

    सुलतानपुर 27 जून/जिलाधिकारी सी० इन्दुमती द्वारा गठित टीम ने 26 जून की प्रातः  विकास खण्ड करौदीकलां के ग्राम सलारपुर, गजेन्द्रपुर, सहाबुद्दीनपुर, दशगरपारा, बांगरकला, पान बाबा बालमऊ टिड्डी दल बचाव के लिये किसानों को टीन, ढोल, नागाड़ा बजाकर एवं ट्रैक्टर को चलाकर टिड्डियों को भगाये जाने के लिये किसानों को जागरूक किया गया। सायं 06 बजे से रात्रि तक वि0खं0 लम्भुआ ग्राम मलाक तुलापुर, शिवगढ़, शंभूगंज, भरखरे, चौकिया, हड़हा, तिरये में क्लोरोपायरी फास दवा का छिड़काव उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही, जिला कृषि रक्षा अधिकारी ब्रजभूषण मौर्या व0प्रा0सहा0ग्रुप-बी, वि0खं0 दूबेपुर, वि0ख0 पी0पी0 कमैचा, वि0खं0, लम्भुआ तथा भदैयॉ के पी0पी0एस0 एवं अग्निशमन वाहन द्वारा छिवकाव कराया गया, जिससे लगभग 80 प्रतिशत टिड्डी समाप्त हो गयी एवं 20 प्रतिशत उसकी गंध से भाग गयी।
        जिलाधिकारी द्वारा कृषक बंधुओं को सलाह दी गयी है कि स्वतः पावर स्प्रेयर जो उनके घरों पर कृषि रक्षा उपकरण के रूप में उपलब्ध है, के द्वारा अपनी फसलों एवं बगीचों में दवा का छिड़काव सुनिश्चित करें तथा टिड्डी दल को देखते ही मास्क लगाते हुए गॉव के लोग इकट्ठे होकर ढोल, नागाड़ा आदि बजाते हुए शोर मचायें, ताकि टिड्डी दल उनकी फसलों पर न बैठ पायें। उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही ने बताया कि वर्तमान समय में टिड्डी दल से फसलों का किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। 

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि टिड्डी दल से घबराने की आवश्यकता नहीं है प्रशासन इसके लिये पूरी तरह से मुस्तैद है।

जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *