माध्यमिक शिक्षक पद पर भर्ती हेतु प्रावधिक चयन/प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन निर्धारित सत्यापन केन्द्रों पर 15 जून को सम्पन्न हो चुका है।उक्त सूची के 594 अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेज सत्यापन अभी तक नहीं कराया है,वे 23 जून 2021 तक दस्तावेज का सत्यापन करवा लेवे।