अयोध्या जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियो के जिलाधिकारी के कोर्ट में नामाकंन हेतु दिनांक 26.06.2021 को प्रत्याशियो के वाहनों का डायवर्जन व पार्किंग व्यवस्था
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियो के जिलाधिकारी के कोर्ट में नामाकंन हेतु दिनांक 26.06.2021 को प्रत्याशियो के वाहनों का डायवर्जन व पार्किंग व्यवस्था* –
1. कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला अधिकारी के न्यायालय में होगा। कार्य अवधि प्रातः 08ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक है।
2. नामांकन कर्ताओ/प्रस्तावको का प्रवेश गेट नम्बर 06 (ट्रेजरी गेट) से होगा।
3. एस0एस0पी0 आवास चैराहा बैरियर के आगे किसी भी वाहन के प्रवेश की अनुमति नही होगी। यहा से पैदल नामांकन से सम्बन्धित नामांकन कर्ता अभ्यर्थी व उनके प्रस्तावक पैदल-पैदल आकर गेट नम्बर 06 से प्रवेश करेगें।
4. एक प्रत्याशी के साथ तीन अन्य व्यक्ति गेट नम्बर 06 से नामांकन परिसर में प्रवेश करेगें।
5. सहादतगंज बाईपास से आने वाले वाहन टी0वी0टावर तिराहा से होकर डी0एम0 आवास तिराहा से सुरसर कालोनी होते हुए एस0एस0पी0 चैराहा बैरियर तक आयेगें। तथा अपने वाहनो की पार्किगं स्काउट गाइड ग्राउण्ड में करेगें।
6. देवकाली अयोध्या, नाका बाईपास से आने वाले वाहन तहसील तिराहा के पास स्काउट गाइड के पास तक आयेगें।
7. कचहरी गेट नम्बर 01 से एस0एस0पी0 आवास चैराहा की तरफ वाहन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
8. बिजली घर तिराहा से कचहरी गेट नम्बर 06 की तरफ पूर्णतः वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
9. एस0एस0पी0 आवास चैराहा से कचहरी गेट नम्बर 06 की तरफ पूर्णतः वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
10. तहसील तिराहा से एस0एस0पी0 आवास चैराहा की तरफ वाहन प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
11. समस्त प्रत्याशी कोविड़ 19 के गाइड़ लाइन का पालन करते हुए आयेगें।
नोट-आवश्यक सेवाए प्रतिबन्धित नही रहेगें।