प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई

आत्म निर्भर भारत अभियान ‘वोकल फार लोकल
सुलतानपुर 28 जून/जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर अभियानश् के अन्तर्गत संचालित ‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना‘‘ (पीएम एफएमई) योजना के तहत जनपद को 98 सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना/उच्चीकरण हेतु वर्ष 2020-21 में लक्ष्य का आवंटन प्राप्त हुआ है। इस योजना में उद्यमी की आयु 18 वर्ष से अधिक हो और उसकी शैक्षित योग्यता न्यूनतम कक्षा-8 उत्तीर्ण। एक परिवार का केवल एक ही व्यक्ति वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु पात्र होगा। परिवार से आशय-स्वयं, पति/पत्नी व बच्चे से हैं। अपने उद्यम का स्थापना/उन्नयन करने के इच्छुक व्यक्ति सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी पात्र परियोजना लागत के 35 प्रतिशत पर क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं, जिसकी अधिकतम सीमा 10 लाख रूपये प्रति उद्यम है। योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश मंत्रालय की वेबसाइट mofpi.nic.in पर देखे जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना में मिन्ट से उत्पादित उत्पाद, मसाला उत्पाद, अचार, मुरब्बा, जैम, जेली, जूस, केचप, खोवा मत्स्य उत्पाद इत्यादि सूक्ष्म उद्योग के नवीनीकरण एवं नये उद्योगस्थापित करने हेतु विभाग द्वारा नामित रिसोर्स पर्सन शशिधर द्विवेदी मो0नं0-9136888939 एवं आनन्द कुवंर तिवारी, मो0नं0-8052198703 से सम्पर्क स्थापित करें, विशेष जानकारी हेतु उद्यान विभाग के योजना प्रभारी मोबाइल नम्बर-7318221368 पर भी जानकारी कर सकते हैं।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *