सुल्तानपुर जनपद में ब्लॉक प्रमुख पद हेतु मतदान एवं मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न
प्रेक्षक, डीएम व एसपी द्वारा जनपद के प्रमुख, क्षेत्र पंचायत पद हेतु मतदान एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया जायजा।
सुलतानपुर 10 जुलाई/राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 से प्राप्त निर्देशों के क्रम में शनिवार को जनपद सुलतानपुर के 06 प्रमुख, क्षेत्र पंचायत पद के मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु तैनात प्रेक्षक/सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग उ0प्र0 शासन डॉ0 हरि ओम, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश समय-समय पर देते रहे। जनपद में कुछ ब्लाक मुख्यालयों पर छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर मतदान एवं मतगणना कार्य शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न हुआ।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) श्री गुप्ता ने बताया कि जनपद के 06 प्रमुख, क्षेत्र पंचायत पद (बल्दीराय, दूबेपुर, जयसिंहपुर, कुड़वार, लम्भुआ व प्रतापपुर कमैचा) का मतदान प्रातः 11 बजे से 03 बजे के बीच तथा 03 बजे के पश्चात मतगणना सम्बन्धित ब्लाक मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें बल्दीराय शिवकुमार पुत्र राम सिंह प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद पर विजयी घोषित किये गये, जबकि दूबेपुर ब्लाक में शिल्पा सिंह पत्नी चन्द्रशेखर सिंह, जयसिंहपुर में राहुल पुत्र चन्द्रशेखर, कुड़वार में मनफूल देवी पत्नी शोभनाथ सिंह, लम्भुआ में कुवंर बहादुर सिंह पुत्र माता प्रसाद सिंह व विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा में शुष्मा पत्नी अरूण कुमार, प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद पर विजयी घोषित करते हुए सम्बन्धित सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये गये थे और वीडियोग्राफी भी करायी गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) ने बताया कि जनपद के 08 विकास खण्ड यथा- अखण्डनगर में करिश्मा पत्नी राजेश कुमार, भदैयॉ में राजेश प्रसाद पुत्र रामलाल, धनपतगंज में यथभद्र सिंह पुत्र इन्द्रभद्र सिंह, दोस्तपुर में सुरेन्द्र पुत्र बच्चा, कादीपुर में दिलीप कुमार, कूरेभार में रीना सिंह पत्नी नवनीत कुमार, मोतिगरपुर में चन्द्रप्रताप पुत्र उदयराज व करौदीकलां में विनोद पुत्र बाबूलाल प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं।