उत्तर प्रदेश में फ्री राशन 20 से 31 जुलाई से वितरण शुरू दूसरे चरण का मुफ्त गेहूं और चावल वितरण
जनपद में जुलाई के द्वितीय चरण का मुफ्त राशन वितरण आज से शुरू होगा। जनपद मे राशन की दुकानों पर एक साथ राशन वितरण शुरू होगा। वितरण में सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस लागू की हैं। राशन कार्ड के नंबर के अंतिम अंक के हिसाब से ही 20 से 31 जुलाई तक वितरण होगा। 31 जुलाई को ओटीपी के तहत राशन का वितरण होगा। पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो चीनी और दो किलो चावल मुफ्त मिलेंगे।
जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे से राशन वितरण शुरू होगा। दुकानों पर नोडल अफसरों की मौजूदगी में कार्डधारकों को राशन मिलेगा।