बीकापुर अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी का हुआ चुनाव

बीकापुर-अयोध्या। बीकापुर अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी का चुनाव मंगलवार को बार भवन में सम्पन्न हुआ। करीबी जीत के साथ मैनुद्दीन अध्यक्ष और बैजनाथ तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। बार संघ एसोसिएशन के कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान समपन्न हुआ निर्वाचन अधिकारी श्याम मनोहर पांडेने बताया कि बार संघ में 117 मतदाता है।
जिनमें 116 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मंगलवार को चुनाव अधिकारियों के समक्ष मतदाताओं ने वोट डालें। अध्यक्ष पद के लिए मैनुद्दीन को 53 और आबाद अहमद खां को 50 मत, बशीधर शुक्ल 12 मत मिले। करीबी जीत में मैनुद्दीन तीन मतों से अध्यक्ष पद निर्वाचित हुए। वरिष्ठ उपाध्याय पद पर बैजनाथ तिवारी ने अवधेश कुमार सिंह को 39 मतों से हराकर बार संघ के उपाध्यक्ष बन गए। श्याम नरायन पांडे ने अपने प्रतिद्वंद्वी श्रीकांत को तीन मतों से हराकर मत्री पद पर जीत हासिल किया जबकि लेखा परीक्षक पद रवि शंकर श्रीवास्तव को 77मत उनके प्रतिद्वंद्वी राम सजीवन को 39 मत पाकर सतोंष करना पडा़। संयुक्त मंत्री पद पर अजय कुमार भारती, सतीश चंद श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकारिणी आसाराम यादव देव नारायण यादव रमेश कुमार सदानंद पाठक हनुमान दत्त वर्मा, कनिष्ठ कार्यकारिणी में अवधेश
कुमार वर्मा परवीन कुमार यादव बृजेश कुमार तिवारी हरगोविंद वर्मा अमरजीत यादव निर्विरोध घोषित किए गए। उन्होंने यह भी बताया अध्यक्ष पद पर एक मत , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सात मत अवैध घोषित किए गए।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *