अमर शहीदों को नमन कर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ जनपद में भव्यतापूर्ण हुआ आयोजित
जनपद के अमर शहीद के परिवारजनों को डीएम, एसपी, सीडीओ आदि ने अंगवस्त्र, प्रशस्त्रि पत्र आदि भेंटकर किया सम्मानित।*
सुलतानपुर 09 अगस्त/उ0प्र0 शासन से प्राप्त दिशा निर्देश पर जनपद में आयोजित ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ का शुभारम्भ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा सोमवार को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में आजादी के ज्ञात एवं अज्ञात अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धा, सुमन अर्पित कर रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ने के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम प्रसाद विस्मिल व पं0 राम नरेश त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर जनपद में प्रातःकाल से विभिन्न कार्यक्रमो का भव्य आयोजन कर नगर में केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राएं, स्काउट गाइड, एन0सी0सी0 के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी तथा विभिन्न विभागों की भव्य प्रदर्शनी/स्टाल लगाये गये। काकोरी ट्रेन एक्शन वर्षगाॅठ के अवसर पर काकोरी शहीद स्मारक लखनऊ से मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 का सम्बोधन और अमर शहीदों के परिवारजनों को अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त करने तथा शहीदों को नमन किये जाने का कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण सूचना विभाग की एल0ई0डी0 द्वारा दिखाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर डीएम, एसपी व सीडीओ तथा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह ने जनपद के अमर शहीद सुन्दर लाल, शहीद रामलाल आदि के परिजनों को शाल, प्रशस्त्रि पत्र व स्मृत चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। सूचना विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल पूर्वांचल लोकगीत कलां केन्द्र व सर्वांगीण विकास सेवा एकाडेमी के कलाकारों द्वारा स्वागत गीत, काकोरी काण्ड व चौरी- चौरा पर गीत, देशभक्ति गीत आदि की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण आदि की प्रस्तुति कर अमर शहीदों को याद करने पर मजबूर कर दिया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को डीएम द्वारा चाॅबी सौंपी गयी।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत काकोरी घटना की वर्षगाॅठ हम लोग मना रहे हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व क्रांतिकारियों के दिये गये न्यौछावर पर भारत की गुलामी से मुक्ति मिली है। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अवसर पर मनरेगा के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र, वृद्धावस्था लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण-पत्र, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड का वितरण जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी आदि द्वारा भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार स्वंय सहायता समूह में बहनों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग, उद्यान विभाग, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास पुष्टाहार, आई0टी0आई0, मनरेगा सहित विभिन्न विभागों का भव्य स्टाॅल लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को दी गयी। इससे पूर्व सत्यदेव त्रिपाठी द्वारा ‘‘बुजुर्गों की बात देश के साथ‘‘ संयुक्त परिवार को सलाह देते हुए कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करें।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा ने काकोरी घटना का विस्तृत वर्णन कर आजादी से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। कार्यक्रम के अन्त में जिला विकास अधिकारी द्वारा आये हुए सभी अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व जन सामान्य आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल, सी0एम0ओ0 डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0वी0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, डी0सी0 मनरेगा विनय कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्यामेन्द्र मोहन सहित अन्य अधिकारीगण, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, स्काउट गाइड, स्कूली छात्राएं तथा भारी संख्या में जन सामान्य आदि उपस्थित रहे।