उत्तर प्रदेश मे पंचायत सहायक/लेखा सह डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर सीधी भर्ती को उच्च न्यायालय मे चुनौती
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/लेखा सह डाटा इंट्री ऑपरेटरों की भर्ती के लिए 25जुलाई को जारी शासनादेश की वैधता की चुनौती याचिका पर सरकारी अधिवक्ता से एक हफ्ते में जानकारी मांगी है। याचिका की सुनवाई 20अगस्त को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति एम सी त्रिपाठी ने जौनपुर के देवी प्रसाद शुक्ल की याचिका पर दिया है।
याचिका में मांग की गई है कि 6हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय पर पिछले 15साल से समान पद पर कार्यरत 37हजार ग्राम रोजगार सेवकों को समायोजित किया जाए या पंचायत सहायक भर्ती में आयु सीमा में छूट के साथ कार्य अनुभव की वरीयता देकर चयनित कर नियुक्ति की जाए।
याची का कहना है कि समान पद पर उनका कार्य संतोषजनक है शासनादेश में अनुभव को वरीयता देने की व्यवस्था नहीं की गई है।ऐसा करना मनमानापूर्ण और शक्ति का दुरूपयोग है। इस भर्ती से याचियों की सेवा की अनिश्चितता बनी रहेगी।नई भर्ती में भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार का रास्ता बनेगा