पीड़िता की मां का आरोप है कि कमरे में बेटी को बुलाने के बाद छेड़छाड़ इंस्पेक्टर करते है छेड़छाड़

पीड़िता की मां का आरोप है कि कमरे में बेटी को बुलाने के बाद इंस्पेक्टर उससे छेड़छाड़ करने लगा. किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर बाहर आई बेटी ने पूरी घटना मुझे बताई. जन्माष्टमी के दिन उसने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की.
पीड़िता की मां का आरोप है कि कमरे में बेटी को बुलाने के बाद इंस्पेक्टर उससे छेड़छाड़ करने लगा. किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर बाहर आई बेटी ने पूरी घटना मुझे बताई. जन्माष्टमी के दिन उसने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की.
कानपुर. पुलिस इंस्पेक्टर की छेड़छाड़ से तंग आकर 14 साल की किशोरी ने आज सोमवार को खुदकुशी की कोशिश की. किशोरी की मां का आरोप है कि इंस्पेक्टर उसकी बेटी को पिछले तीन दिन से थाने बुलवा रहा था. रविवार को उसने बेटी को कमरे में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की. इसी से आहत होकर उसकी बेटी ने जहर पी लिया. यह मामला राजपुर थाने का है. पुलिस का यह आलम तब है जब अभी हाल ही में यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने कानपुर दौरे के दौरान पुलिस को मित्र बनने और महिला पीड़ितों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया था. लेकिन कानपुर पुलिस अपने सबसे बड़े अफसर की बात अनसुनी कर पुराने ढर्रे पर ही काम कर रही है.
पिता पर तेजाब से किया था हमला
राजपुर थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव में यह किसान परिवार रहता है. परिवार में किसान के अलावा उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं. कुछ समय पहले किसान पर गांव के कुछ आपराधिक प्रवृति के लोगों ने तेजाब से हमला किया था. जिससे वह झुलस गया था. पीड़ित ने थाने में बीरन, गम्भीर, पप्पू और इंद्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. किसान की पत्नी का आरोप है कि इंस्पेक्टर विनोद कुमार पिछले तीन दिनों से उसकी नाबालिग बेटी को फोन कर थाने बुलवाते थे और उसके साथ गंदी-गंदी बातें करते थे. अपने कमरे में उसे कई-कई घंटे तक बैठाकर रखते थे. वह जाने की कोशिश करती तो उसे धमकाया
कमरे के अंदर बेटी को बुलाया
पीड़िता की मां का आरोप है कि रविवार को इंस्पेक्टर ने फोनकर फिर बेटी को थाने बुलाया. इस बार मैं खुद बेटी के साथ गई. इंस्पेक्टर ने महिला पुलिसकर्मी के जरिए बेटी को कमरे के अंदर बुलवाया. पीड़िता की मां का आरोप है कि इंस्पेक्टर इस दौरान बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा. बेटी ने भागने का प्रयास किया तो उसने कमरा बंद कर लिया. किसी तरह से उसके चंगुल से छूटकर बाहर आई और पूरी घटना मुझे बताई.
पी लिया जहर पीड़िता की मां ने बताया कि इंस्पेक्टर की करतूत से बेटी अंदर से टूट चुकी थी. सोमवार को जन्माष्टमी पर्व पर उसने 50 रुपये प्रसाद के लिए मांगे. मैंने उसे पैसे दे दिए. वह बाजार से कीटनाशक लेकर आई और उसे पी लिया. अचानक उसकी तबीयत जब खराब होने लगी तो उसकी जेब में कीटनाशक दवा की खाली शीशी मिली.

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *