प्लास्टिक से पर्यावरण सुरक्षा निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रिया कसौधन ने बाजी मारी

आज दिनांक 1 सितंबर 2021 को केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग,सुल्तानपुर द्वारा A future without Plastic waste– through Sustainability and Circularity विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता जनपद स्तर पर आयोजित की गई। इसके पूर्व जनपद सुलतानपुर में 331 माध्यमिक विद्यालयों में 25 अगस्त 2021 को उपरोक्त विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। विद्यालयों के विजयी प्रतिभागी का जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग होना था। जनपदीय निबंध प्रतियोगिता में कुल 13 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें राजकीय हाई स्कूल हाजीपट्टी की छात्रा प्रिया कसौधन ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी कुमारी को द्वितीय तथा विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा अश्वनी चौहान को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त छात्रा का नाम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा गया, जिसका पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक वी पी सिंह ने की तथा निर्णायक मंडल में अन्य सदस्य अनुपम श्रीवास्तव प्रधानाचार्य जीजीआईसी भदैया, गुलाब सिंह प्रधानाचार्य सर्वोदय इंटर कॉलेज लंभुआ व अवधेश सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिरवारा मार्ग थे। प्रतियोगिता का संयोजन जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान व केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी ने किया। इस प्रतियोगिता में शिक्षिका बबीता जैन, जया सिंह, एस बी यादव, अभिनंदन पांडे, मुसैयफ आदि ने सहयोग किया।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *